रांची : रांची के कोकर स्थित तिरिल बस्ती सरकारी स्कूल के पीछे बने मोहल्ले में सुभाष कुमार मोदी एवं गौतम मोदी के सौजन्य एवं पूर्व उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय के प्रयास से बने पीसीसी पथ का उद्घाटन किया गया। उद्धाटन के बाद उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय ने कहा, किसी भी मोहल्ले का विकास उसके सड़क के निर्माण से ही होता है और जब सड़के स्वस्थ होती है, तो मोहल्ला स्वच्छ और सुंदर हो जाता है। साथ ही उन्होंने बताया यह किसी सांसद, विधायक और पार्षद के फंड की सड़क नहीं, बल्कि पीसीसी पथ निर्माण की राशि मोदी परिवार के द्वारा जनहित कार्यों एवं इसे आम जनता के भलाई के लिए प्रयोग किया गया l उन्होंने विशेष रूप से गौतम मोदी व सुभाष मोदी को धन्यवाद दिया और कहा यह सड़क आमजनता को समर्पित है l
उद्धाटन के मौके पर, सुभाष कुमार, अनिल अग्रवाल, अजनेश सिंह, पवन सिंह, सोनू मिश्रा, सुनील कुमार, रूबी देवी, किरण बाखला, भूषण महतो, महादेव प्रसाद, महेशचंद्र घोष, सौरव कुमार, संजय प्रसाद मेहता, अर्जुन मेहता, पुरषोत्तम मेहता, सोनू कुमार, अनुज, दिनेश महतो, ललन महतो, रंजीत साव, राजेश कुमार, लखन साव, दसई प्रसाद राय समेत भारी संख्या में मोहल्ले वासी मौजूद थे।