रांची : राजधानी के नामकुम थाना में भूमाफिया तथा जमीन दलालों का प्रवेश निशेध कर दिया गया है. थाना प्रभारी बोयस मुंडू ने यह कदम रांची में आए दिन बढ़ रहे जमीनी विवाद में आपराधिक मामलों को नियंत्रित करने के लिए थाने के गेट पर भूमाफियाओं तथा जमीन दलालों के लिए “नो एंट्री” का बोर्ड पर लगाया गया है. इस कार्य के लिए वरीय अधिकारी का निर्देश प्राप्त हुआ था. मिले निर्देश के अनुरूप ही गेट पर जमीनदलालों तथा भूमाफिया के लिए थाने के गेट पर “नो एंट्री” का बोर्ड लगाया गया.
राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान स्थापना का शताब्दी समारोह 20 सितंबर आयोजित किया जाएगा !
रांची: भाकृअनुप-राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान (ICAR-NISA), जिसे पहले भारतीय प्राकृतिक राल एवं गोंद अनुसंधान संस्थान तथा भारतीय लाख अनुसंधान...