रांची :झारखंड आदिवासी महोत्सव-2023 के समापन समारोह में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में मांदर के थाप पर लोक कलाकारों का हौसला अफजाई करते हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना सोरेन।
वही समापन के अवसर पर लोक कलाकार, संगीतकार और फिल्म निर्देशक नंदलाल नायक की प्रस्तुति से महफिल में मांदर की थाप ही गूंजने लगी। शांतचित स्वभाव वाले इंसान के अंदर भी थिरकने की तरंगे हिल्लोरे मारने लगी।