झारखण्ड : कुड़मी समाज संगठन ने अप्रैल 2023 में लगातार 5 दिनों तक धरना प्रदर्शन किया था. जिस कारण लगभग 250 ट्रेनें रद्द करनी पड़ी थी. एक बार फिर कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति में दर्जा तथा कुड़मी भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करने को लेकर एक बार फिर कुड़मी समाज आंदोलन की राह पर है। इस बार गाँव -गाँव से आने वाले हजारों लोग रेल पटरियों और सड़कों पर तब तक रहेंगे जब तक उनकी मांग पूरी न हो जाए. तब तक जब तक केन्द्रीय गृह मंत्रालय तथा जनजातीय कार्य मंत्रालय कुड़मी समाज को एसटी का दर्जा लिखित तौर पर न दे दे. 20 सितंबर से झारखंड, पश्चिम बंगाल तथा ओडिशा में अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन किया जाएगा. आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने 19 सितंबर को रांची से खुलने वाली 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं, 8 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से भेजा जाएगा।
कौन-कौन सी ट्रेनें रद्द की गई है :
भुवनेश्वर-धनबाद एक्सप्रेस, रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, आनंदविहार-पुरी एक्सप्रेस, भागलपुर-रांची एक्सप्रेस, गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस, कामाख्या-रांची एक्सप्रेस, हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस, हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस तथा सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है. इसके अतिरिक्त आनंदविहार-हटिया एक्सप्रेस, नई दिल्ली-रांची गरीबरथ, बनारस-रांची एक्सप्रेस, इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस, नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, धनबाद-अल्लापुझा एक्सप्रेस, अल्लापुझा-धनबाद एक्सप्रेस तथा जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।