रांची : झारखण्ड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णा ने झारखण्ड वासियों के साथ मनाई पहली जन्माष्टमी. उन्होंने जानता को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शुभकामनाएं दी. भगवान कृष्ण, भगवान विष्णु के आठवें अवतार और दिव्य प्रेम, ज्ञान और सार्वभौमिक सद्भाव के प्रतीक हैं. उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों को उनके कार्यों के लिए बधाई देते हुए, रांची के सांसद संजय सेठ के नेतृत्व में विगत 13 वर्षों से भव्य आयोजन होता आया है जिसकी उनहोंने प्रशंसा एवं उनके द्वारा हर वर्ष आयोजित कार्यक्रमों की सरहना की. उन्होंने अपनी खुशियाँ व्यक्त करते हुए बड़े ही हर्ष के साथ कहा भगवान श्री कृष्ण ने जिस युवावस्था में पूरे ब्रह्मांड को गीता का ज्ञान दिया, इस आयु वर्ग के युवाओं के भीड़ आज इस महोत्सव पर यहां एकत्र हुई है. उन्होंने जानता को युवा का मतलब बतलाया युवा का मतलब धैर्य, जोश, उत्साह, समर्पण, तेजी के साथ कार्य करने वाला, कभी हार नहीं मानने वाला है, युवा मतलब हर परिस्थिति में डटकर खड़ा रहने वाला है और आज इस महासमुद्र में ऐसे ही युवाओं की भीड़ है। भगवान श्री कृष्ण ने इन्हीं युवाओं की बात की थी. उन्होंने भगवान श्री कृष्ण के जीवन के प्रारंभिक समय से घटिक कथाओं का विवरण करते हुए लोगों के समक्ष एक उदाहरण के रूप में अपनी बातों को रखा जिसमें भगवान श्री कृष्ण के जीवन उनके जन्म से लेकर बचपन से ही अत्याचार, अधर्म और असत्य के खिलाफ संघर्ष किया. बाल्यकाल में कृष्ण ने पूतना का वध किया. किशोरावस्था के कृष्ण ने विश्व को कंश के अत्याचार से मुक्ति दिलाई तो युवावस्था के कृष्ण ने महाभारत में गीता का ज्ञान देकर संपूर्ण विश्व को जीवन का अर्थ दिया. एक व्यक्तित्व के रूप में कृष्ण को जानने, समझने और अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है. साथ ही कृष्ण का मतलब लोगों को समझाया, बालक जो गोवर्धन पर्वत के अहंकार को चूर-चूर करें, श्री कृष्ण का मतलब वह सारथी जो महाभारत के युद्ध में विजय दिलाए, कृष्ण का मतलब जो गीता के माध्यम से दुनिया का पथ प्रदर्शित करें. कृष्ण का जीवन न्याय, धार्मिकता और धर्म की रक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है. एक राजकुमार, एक मित्र और एक दार्शनिक के रूप में उनकी भूमिका उनके बहुमुखी व्यक्तित्व को दर्शाती है. उनकी शिक्षाओं से प्रेम, करुणा और भक्ति से भरा जीवन जीने के साथ-साथ समर्पण और निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों को पूरा करने की प्रेरणा प्रदान करती है.
रांची देर रात ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ चला जिला प्रशासन का अभियान !
रांची: में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सोमवार की देर रात जिला प्रशासन ने अभियान चलाया। इस दौरान...