दुमका : 4 दिन से लापता युवक का शव झारखंड में मिला। झारखंड के गुमला जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र के पुलिस को बालूघाटी के नजदीक स्थित नदी के बालू में एक युवक का शव बरामद हुआ। इस खबर से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। बातें दे उस युवक का शव बालू के नीचे गड़ा हुआ था और उस युवक का शव गल चुका था जिससे से स्पष्ट था की काफी दिनों से वहां उस युवक का शव दफ़न किया हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा गया, जहां उसकी पहचान 27 वर्षीय विनय कुमार बागती के रूप में हुई।
वह व्यक्ति पश्चिम बंगाल के सिउड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बसे एक गांव केंदुली का रहने वाला बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी ने 4 पहले विनय के गुमशुदा होने की रिपोर्ट रानीश्वर थाना में दर्ज करवाई थी। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बंगाल सीमा के केंदुली बालू घाट में काम किया करता था तथा उसका साइकिल दिगुली गांव के समीप से मिली थी।
मृतक की पत्नी ने थाने में अपने पति की हत्या होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार उस युवक का किसी महिला के साथ प्रेम प्रसंग का मामला है, शव का पता तब चला जब बालूघाट के समीप एक चरवाहे को मवेशी चराने के दौरान कुछ गंदी बदबू आ रही थी। जिसके बाद उसने देखा तो बालू में कुछ गड़ा हुआ नजर आ रहा था, उसे कुछ आशंका हुई तथा तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच के दौरान दिली गांव के दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ जारी है।