हजारीबाग(इचाक) : इन दिनों महुवरी गाँव में हाथियों के आतंक से गाँव वासी परेशान हो गए है . हाथियों के झुण्ड ने इचाक प्रखंड के उत्क्रमित विद्यालय में घुस कर रखे अनाज, करीब साढ़े तीन क्विंटल चावल, 30 केजी दाल तथा आलू खा गए. गाँव के एक निवासी बिशु मांझी का मिट्टी के घर को नष्ट कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने गाँव वासियों के खेत भी नष्ट कर दिए, जिसमें बिजली सिंह के मकई तथा धान की फसले थी. घटना की सुचना मिलते ही मौके पर हाथी भागने वाली टीम पहुँच कर मशाल, पटाखों आदि का सहारा लेकर उन्हें भगाने की कोशिश की जिसके बाद हाथियों का सारा झुण्ड मंडपा फफुंदी जंगल में चला गया. जिसके बाद गाँव वालों को थोड़ी राहत मिली और उन्होंने चैन की सांस ली.
लोहरदगा के कुडू में 7.750 किलोग्राम गांजा बरामद !
लोहरदगा :लोहरदगा जिले के कुडू थाना पुलिस ने एक मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे और एक व्यक्ति के घर से...