सिमडेगा : झारखंड के सिमडेगा जिले में पाकरटांड़ प्रखंड के आसनबेड़ा पंचायत के बांसराटोली गांव में सड़क की हालत अत्यंत दैन्य स्थिति में है। दरअसल इस गांव में पक्की सड़क की ही व्यवस्था नहीं है। एक गर्भवती महिला को खटिया में लादकर ग्रामिणों ने तीन किमी दूर स्थित सड़क तक पहुंचाया। यहां से उस महिला को निजी वाहन से सदर अस्पताल ले जाया गया। महिला को प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से महिला को सड़क तक ले गए। ग्रामीणों ने बताया कि बांसराटोली गांव में सड़क नहीं है और बरसात के दिनों में तो गांव टापू बन जाता है। गांव तक चार पहिया वाहन नहीं पहुंच पाती है जिस कारण बीमार मरीज को ग्रामीण किसी तरह खाट में लादकर ही सड़क तक पहुंचाते है।
रातू के दो बंद घरों से सात लाख के जेवर समेत नकद की चोरी !
रातु : रातु थाना क्षेत्र के संडे मार्केट और कमड़े स्थित वृंदावन कॉलोनी के दो बंद घरों में चोरों ने...