धनबाद : धनबाद के बरोरा थाना के अपर मन्दरा कॉलोनी में मुखिया का ड्राईवर, धीरज रवानी की गोली मार दी. जिसके बाद धीरज के मामा ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे कतरास के निजी नर्सिंग होम ले गए, जिसके बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसके बाद आरोपी टिंकू ठाकुर को हिरासत में ले लिया.
आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया :
आरोपी अपर मंदरा निवासी टिंकू ठाकुर ने मुखिया के ड्राईवर धीरज रवानी की गोली मार कर हत्या कर दी. धीरज रवानी मुखिया के स्कॉर्पियो को काली मंदिर के समीप खड़ाकर निकल रहा था तभी आरोपी टिंकू ठाकुर ने उस पर लगातार दो गोलिया चला दी जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मामा प्रदीप रवानी ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे कतरास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहाँ उसे डोक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस को सूचना मिलते ही जांच में जुटी तथा फरार आरोपी टिंकू ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मृतक धीरज रवानी :
28 वर्षीय धीरज रवानी अपर मंदरा निवासी 2-3 महीने से मुखिया की गाड़ी चला रहा था. मृतक के पिता ज्ञान रवानी जो की दैनिक मजदूर है, उसके अलावा पत्नी तथा एक छोटी बच्ची है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अब तक हत्या कारण पता नहीं चल पाया है.