पलामू :जिले के हुसैनाबाद क्षेत्र में उग्रवादियों ने सड़क निर्माण में लगी दर्जनों गाड़ी को आग के हवाले कर दिया.इस दौरान वहाँ मौजूद मुंशी के साथ मारपीट भी की गई है. घटना सूचना पर मौके पर पुलिस पहुँच कर जांच में जुटी है.
गौरतलब है कि हुसैनाबाद के कालापहाड़ -कररबार रोड का काम चल रहा है. इस कार्य में जेसीबी, हाइवा, ट्रैक्टर को आग के हवाले किया गया है. हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के हरडिया घाटी की है.