रांची: झारखंड के जामताड़ा कांग्रेस विधायक इरफानअंसारी ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी के बारे वे सेक्युलर नहीं हैं उनके दिल में खोट है अगर ऐसा होता तो वे राहुल गांधी को गले लगा लेते। डुमरी उपचुनाव को लेकर कहा की एआईएमआईएम मुस्लिम वोट का समीकरण खराब करने में लगी हुई है।
गौरतलब है की विधायक इरफान अंसारी ओवैसी को कहूंगा की बड़े नेता आप जरूर हैं बलिस्टर भी हैं वकील भी लॉयर भी है लेकिन झारखंड को बकस दीजिए ओवैसी साहब तेलंगाना नहीं है यह झारखंड है झारखंड में कैसे विकास कर रहे हैं और कैसे हम लोग सभी को साथ मिलकर लेकर चल रहे हैं। हमें जानकारी है अच्छा जरूर आप भाषण देते हैं लेकिन किसी के दर्द में शामिल नहीं होते हैं मिनाज अंसारी की हत्या हुई बोलने वाला कौन इरफान अंसारी झारखंड के सरायकेला में तरबेज अंसारी को यह भाजपा के लोग आरएसएस के लोग बजरंग दल के हत्या किया था रघुवर दास के शासनकाल में उसकी हत्या की गई थी हमने रघुवर दास को कहा कि औकात में रहो यह भी दिन हमने देखा है. किसी का जान ले लोगों का क्या यह अधिकार किसी को नहीं दिया गया है। इस हत्यारे को साहब गला लगाकर माला पहनाया भगवान का मार पड़ा अल्लाह ताला का मार पड़ कहां है रघुवर दास कहीं के नहीं रहा झारखंड के मुख्यमंत्री सभी कॉम को लेकर साथ चल रहे हैं ओवैसी साहब आपके पास बहुत पैसा है आप इंजीनियरिंग कॉलेज अल्पसंख्यकों बच्चियों के लिए खोलने की बात कर रहे थे आई जामताड़ा हम जमीन देते हैं हम आपको माला पहनाएंगे बड़ी-बड़ी बातें करते हैं तेलंगाना में बहुत पैसा है आई झारखंड को दे दीजिए आप बड़े नेता हैं लक्ष्यदार भाषण देते हैं सच्चे सेकुलर हितेशी है तो राहुल गांधी से मिलना चाहिए इंडिया गठबंधन के साथ आ जाना चाहिए मकसद क्या है बीजेपी भगाओ ओवैसी साहब आप क्या दिखाना चाहते हैं झारखंड राज्य के लोग गरीब हो सकते हैं लेकिन अनपढ़ नहीं .. है भाजपा बी टीम के रूप में काम करते हैं भाजपा विशेष सत्र बुलाया है एक साथ लोकसभा विधानसभा चुनाव हो गया तो क्षेत्रीय पार्टी का अस्तित्व समाप्त हो जाएगी भाजपा का यह साजिश है यह जो बिल लाने जा रहा है लोकतंत्र की हत्या है पूरे देश में दो राष्ट्रीय पार्टी हुई बच पाएगी.