धनबाद: निरसा अंतर्राज्यीय गिरोह के सात लुटेरे को पुलिस ने पकड़ा बंगाल से आ रही ट्रक को लूटने के दौरान पकड़ाये सभी लुटेरे। फ़र्जी पुलिस बनकर लूट की घटना को दे रहे थे अंजाम।लुटेरे के पास से पिस्टल , फ़र्जी आई कार्ड और धारदार हथियार बरामद। मामला निरसा थाना क्षेत्र के गोपालगंज का घटना की है .
रातू के दो बंद घरों से सात लाख के जेवर समेत नकद की चोरी !
रातु : रातु थाना क्षेत्र के संडे मार्केट और कमड़े स्थित वृंदावन कॉलोनी के दो बंद घरों में चोरों ने...