धनबाद: 13 मैन पावर वाले विभाग में 12 पद खाली है जिसमें सिर्फ एक डॉक्टर विनीत पी तिग्गा के भरोसे पोस्टमार्टम से लेकर अन्य विभागीय कार्य हो रहे हैं। शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का फॉरेंसिक मेडिसिन और टेक्नोलॉजी विभाग कर्मचारियों की कमी वाला हॉस्पिटल कई परेशानियों और कई प्रकार की तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। डॉक्टर तिग्गा पिछले 3 महीने से बिना छुट्टी लिए अकेले लाशों का पोस्टमार्टम कर रहे हैं।
समस्याएं : डॉ तिग्गा अकेले 255 लाशों का पोस्टमार्टम कर रहा है जिसके कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है। यहां रोजाना 5 से 7 का पोस्टमार्टम होता है जिसके कारण वे मेडिकल स्टूडेंट्स की कक्षा लेने में असमर्थ रह रहे हैं। पोस्टमार्टम और अन्य कामों के कारण कभी-कभी छात्रों की पढ़ाई रुक जा रही है। जिससे छात्र भी काफी परेशान है।
रोजाना पोस्टमार्टम : धनबाद के अलावा झारखंड के अन्य जिलों गिरीडीह, गोड्डा ,पाकुड़ ,साहिबगंज जामताड़ा, आदि । पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस पर ही लाया जा रहा है।
अब तक कोई समाधान नहीं :
विभाग जिस गंभीर स्थिति से गुजर रहा है, उसे देखते हुए कालेज प्रबंधन ने एफएमटी विभाग से चिकित्सकों की नियुक्ति का आग्रह स्वास्थ्य विभाग से किया लेकिन इस समस्या का समाधान अब तक नहीं मिल पाया है।