2023 की दीपावली 12 नवम्बर को मनाई जाने वाली है, ऐसा माना जा रहा है पुरे 700 सालों बाद ऐसी स्थिति बनी है जो काफी लाभदायक और शुभ परिणाम देने वाले है. जो की नए कार्यों के शुरुवात के लिए काफी फायदेमंद होंगे. इस दीपावली कुल 8 शुभ योग है जिसमें 3 शुभ तथा 5 राजयोग है, जो आने वाले दिनों में आपकी किस्मत बदल सकती है.
इस दीपावली 8 शुभ योग में 5 राजयोग जिसमें गजकेसरी, काहल, उभयचरी, हर्ष तथा दुर्धरा राजयोग जिसके साथ 3 शुभ योग जिसमें महालक्ष्मी, आयुष्मान तथा सौभाग्य जैसे योग बन रहे है. इससे नए कार्यों की शुरुवात करने वालों को भी इससे बहुत सरे फायदे होने वाले है. यह शुभ मुहूर्त शुक्र, बुध, चन्द्रमा और गुरु जैसे ग्रहों से शुभ परिणाम प्राप्त होंगे. इससे शेयर मार्केट, तेल, कपड़ा इसके साथ ही मशीनरी इत्यादि जैसे क्षेत्रों में कार्य करने वालों को अधिक लाभ होगा. पूजन के समय “ॐ श्रीं श्रीयै नमः” मन्त्र का जाप करें.
पूजन के लिए 6 शुभ मुहूर्त जो दोपहर 1:15 से रात 2:32 तक कर सकते है. सबसे शुभ महूर्त 5:40 से 8:16 का है इसी के साथ ही घर में पूजा के लिए 5:41 से 8:57 का समय, कार्यस्थल पूजन के लिए 1:15 से 2:58, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी वालों के लिए 9:00 से 10:34, सन्यासियों के लिए 12:19 से 2:32 का समय शुभ परिणाम देने वाला है.