देवघर: एम्स में जल्द ही कॉर्निया ट्रांसप्लांट किस विधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी। देवघर में बैद्यनाथ शंकर नेत्रालय में नेत्रदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटिजन ऑर्गेनाइजेशन व झारखंड आप्थेल्मोलॉजिकल सोसायटी की ओर से नेत्रदान पखवाड़ा मनाया गया। लोगों के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में एम्स एक उम्मीद है इसीलिए जल्द ही एम्स में कॉर्निया ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध होगी।
नेत्रदान जागरूकता कार्यक्रम के उद्घाटन में कौन-कौन मौजूद रहे:
वैद्यनाथ शंकर नेत्रालय में नेत्रदान जागरूकता कार्यक्रम के उद्घाटन में एम्स निदेशक डॉक्टर सौरव वार्ष्णेय, वैद्यनाथ शंकर नेत्रालय के एमडी डॉक्टर एनडी मिश्रा झारखंड आइएमए के उपाध्यक्ष डॉ आरएन प्रसाद, सीएस डॉक्टर रंजन सिंह, आइएमए देवघर के अध्यक्ष डॉ डी तिवारी, डॉक्टर सतीश ठाकुर व हनुमान प्रदीप कई डॉक्टर मौजूद थे। राज्य सरकार भी नेत्रदान के लिए जरूरी प्रबंध करने जा रही है।
जागरूकता अभियान :
एम्स निदेशक डॉक्टर सौरभ ने कहा देवघर के लोगों में सामाजिक जागरूकता अधिक है, साथ ही बहुत जल्द एम्स में कॉर्निया ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध होगी। डीआर ड मिश्रा ने नेत्रदान के बारे में समझ में पहले भ्रम को दूर करते हुए लोगों को नेत्रदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ डी तिवारी ने लोगों को प्रोत्साहित करते हुए कहा यदि करने के बाद भी दुनिया की खूबसूरती को देखते रहना चाहते हैं तो नेत्रदान सबसे अच्छा उपाय है। साथ ही मौके पर एसडी मिश्रा, सुबोध झा, आलोक मलिक, विपिन मिश्रा, राकेश राय, कुमार रंजन आदि थे।