रांची :- झारखंड में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन शेर्ष नेता मिसिर बेसरा ,अनमोल मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे .पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि माओवादी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं , सूचना के आलोक में चाईबासा पुलिस , कोबरा ,झारखंड जगुआर छापामारी के क्रम में गुवा थानान्तर्गत लिपुंगा एवं कुलासाई के समीप जंगली पहाड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन उग्रवादियों की ओर से सुरक्षाबलों को देखकर गोलीबारी मुठभेड़ होना शुरू हो गया ,मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई मुठभेड़ लगभग एक घंटा चली सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख उग्रवादी दस्ता के सदस्य पहाड़ एवं घने जंगल का लाभ लेते हुए भाग खड़े हुए ,मुठभेड़ के बाद सीआरपीएफ कोबरा सर्च अभियान में 04 माओवादियों का शव बरामद की गई एवं 02 माओवादी को भी गिरफ्तार किया गया मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान में आईजी ऑपरेशन एवी होमकर कहा कि खुफिया जानकारी पर आधारित ऑपरेशन था…एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें चाईबासा पुलिस, 209 कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की टीमें शामिल थीं…इस दौरान सर्च ऑपरेशन, माओवादियों की ओर से फायरिंग की गई… गोलीबारी के बाद चार आतंकियों के शव मिले और दो आतंकियों को टीम ने पकड़ लिया… मौके से सात हथियार बरामद किए गए हैं… ये बेहद सफल ऑपरेशन.. एस०एल०आर० राइफल-02 , इंसास राइफल-01, 303 राइफल-01 , बोल्ट एक्शन राइफल-02 , 9MM पिस्टल-01 ,डेटोनेटर-13 पीस ,नक्सली साहित्य कई आपत्तिजनक सामान बरामद वहीं कई नक्सली बंकर को किया गया ध्वस्त किया गया है चाईबासा पुलिस कोबरा सीआरपीएफ झारखंड जगुआर नक्सलियों के खिलाफ अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है .