पलामू : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के किए कार्रवाई के दौरान पलामू के राजस्व कर्मचारी पलामू हुसैनाबाद प्रखंड के सचिन गुप्ता को 4000 घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
हुसैनाबाद निवासी राजेश तिवारी ने जमीन म्यूटेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया था, म्यूटेशन मामले में राजस्व कर्मचारी राजेश तिवारी ने उनसे रिश्वत मांगा इसके बाद परेशान होकर राजेश तिवारी ने एसीबी से शिकायत कर दी।
एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा जांच के बाद हुसैनाबाद में छापेमारी के बाद 4000 रुपए घूस के साथ उसे उनके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद घर की तलाशी ली गई जिसमें अभी तक कुछ सामने नहीं आ पाया है। सचिन गुप्ता के मेडिकल जांच के बाद उन्हें न्याय के हिरासत में भेज दिया जाएगा।
राजस्व अधिकारी से पूछताछ जारी है, पलामू प्रमंडल एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक महीने में लगातार यह दूसरी कार्रवाही की है।