झारखंड : दिवाली के मौके पर दीपों के साथ-साथ कई जगहों पर जुओं का भी स्वागत किया जा रहा है। इस अवसर पर राज्य के कई जिलों में जुए के अड्डों का संचालन किया जा रहा है जिसमें लाखों-लाखों रुपए के दाव लगाया जा रहे हैं।
इसी बीच कोडरमा जिले में इन अड्डों के संचालन की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस विभिन्न टीमों के साथ सक्रिय हुई तथा विभिन्न जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान झारखंड पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला सचिव रामेश्वर वर्मा सहित 42 लोगों को गिरफ्तार किया गया।