कोडरमा : तिलैया थाना निवासी प्रदीप पंडित अपहरण तथा हत्या के मामले में कोडरमा पुलिस ने पांच आरोपियों को, 2 कार तथा 3 मोबाइल फ़ोन के साथ गिरफ्तार किया। पूरे मामले की जानकारी कोडरमा पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने विज्ञाप्ति के माध्यम से दी। इस अपहरण व हत्याकांड मामले में डोमचांच थाना क्षेत्र के सूरज कुमार राणा, तिलैया थाना क्षेत्र निवासी दलजीत सिंह, इचाक थाना क्षेत्र निवासी जगदीश महतो, कोडरमा थाना क्षेत्र के सूरज सिंह सहित न्यू कॉलोनी निवासी विवेक कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
प्रदीप ठाकुर की पत्नी ने अपने पति के अपहरण का आरोप दलजीत सिंह पर लगाया था, जिसके बाद मामले की जांच के लिए डीएसपी दीवाकर कुमार की अगुवाई में एसआइटी टीम का गठन किया गया। जिसके बाद सभी जांच और सबूतों के बाद सिंगलोडीह निवासी सूरज राणा को हिरासत में लिया।
फ़िलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन जांच से मिली जानकारी के अनुसार लाखों की लूट व सोने की अवैध खरीद बिक्री का मामला सामने आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दलजीत सिंह अवैध रूप से सोना किसी लोगों को देने अपने ड्राईवर मृतक प्रदीप पंडित के साथ कोडरमा थाना पहुंचा, जहाँ दुसरे पार्टी द्वारा दिए गए करीब 10 लाख रुपए नगद की लूट हो गई। जो दूसरी पार्टी को थोड़ा अंदेशा हो गया कि इस पूरे लूटकांड में दलजीत के ड्राईवर का ही हाथ था, लेकिन इस बात की पुष्टि अब तक नहीं हुई है।
प्रदीप पंडित का शव कोडरमा पुलिस को डोमचांच के अन्बादाह के खदान से बरामद किया गया। फ़िलहाल दलजीत सिंह का पुरे अपराध में भूमिका स्पस्ट नहीं हो पाई है. जांच अब भी जारी है। छापामारी दल में तिलैया थाना प्रभारी विनोद कुमार, इंस्पेक्टर राम नारायण ठाकुर, कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम, डोमचांच थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खां, सअनि सुमित साव, सुजीत कुमार सिंह व अन्य शामिल थे।