रांची : कमल भूषण हत्याकांड का मुख्य आरोपी व जमीन कारोबारी डब्लू कुजूर के आर्म्स लाइसेंस को रद्द कर दिया गया है। डब्लू कुजूर ने अपने भाई और भतीजे के साथ मिलकर कमल भूषण के साथ उसके अकाउंटेंट संजय सिंह की दिन दहाड़े हत्या कर दी।
हत्या की साजिश :
जमीन माफिया व डबल मर्डर केस का आरोपी डब्लू कुजूर रिवाल्वर तथा एक राइफल का लाइसेंस मिला हुआ था। रांची पुलिस ने सबसे पहले लाइसेंस कैंसल कर डीएसपी प्रकाश सोए और सुखदेव नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार के द्वारा डब्लू कुजूर के दोनों हथियारों को जब्त कर लिया गया। डब्लू कुजूर ने कमल भूषण की हत्या की साजिश रचने से पहले रांची के डोरंडा स्थित बिहार गन हाउस में जमा करवा दिया था।
डब्लू कुजूर , छोटू तथा राहुल कुजूर ने प्लानिंग कर पिस्का मोड़ में दिनदहाड़े कमल भूषण पर गोलियों चला दिया। मामले की जांच करते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की मदद से रांची पुलिस ने कमल भूषण हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों राहुल कुजूर व कुजूर ख्वाहिश अदनान और मुनव्वर अफिक को गिरफ्तार किया था। सुखदेव नगर पुलिस के द्वारा छोटू कुजूर को पिछले महीने ही गिरफ्तार कर लिया गया था। पिछले 1 साल से छोटू कुजूर पुलिस की नजरों से बचा हुआ था।