इटकी : झारखण्ड में अपराधियों के मनसे दिन प्रतिदिन और अधिक प्रबल होते जा रहे है। ऐसी की भयावाहक घटना झारखण्ड के इटकी से आई है, जहाँ एक नाबालिग लड़की के साथ उसके ही दोस्तों ने सामूहिक दुष्कर्म कर उसे अधमरी हालात में ही जंगल में छोड़ कर भाग निकले। किसी प्रकार पीड़िता इटकी थाना पहुँच कर इंसाफ की गुहार लगाई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्यवाही शुरू की और सभी आरोपियों को धर दबोचा।
पीड़िता काफी डरी हुई थी, उसने इंसाफ की मांग करते हुए घटना की पूरी बात पुलिस को बताई जिसमें उसने बताया कि रविवार की सुबह छह बजे इटकी स्टेशन से ट्रेन पकड़कर चार दोस्तों के साथ लोहरदगा गई थी। दोपहर दो बजे लोहरदगा से ट्रेन से सभी वापस इटकी स्टेशन पहुंचे। जिसके बाद शाम में लगभग 5.30 बजे एक आरोपी ने अपने दोस्त को फोन कर के बुलाया और स्कूटी पर बैठाकर इटकी में स्थित विंधानी जंगले गए। करीब 10 बजे रात में पवन मुंडा पहुँचा जिसके बाद सभी आरोपी छेड़छाड़ करने लगे और फिर उसके बेहोश होने तक दुष्कर्म किया। नाबालिग दर्द से कराहती रही लेकिन जिन दोस्तों पर इतना विश्वास करती थी, उन्होंने ही इस शर्मसार घटना को अंजाम दिया।
पीड़िता ने सभी अपराधियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस के सतत प्रयास के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। नगड़ी थाना क्षेत्र के हरही गांव के पवन मुंडा सहित पांच नाबालिगों को धरदबोच लिया गया।