गुमला : झारखंड में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे आपराधिक मामले राज्य के लिए चिंता का विषय बना रहा है। गुमला जिले में आर्थिक स्थिति से जूझते परिवारों को नौकरी का ख्याब दिखा कर नाबालिक लड़कियों को बड़े बड़े शहरों में बेचा जा रहा है। जानकारी के अनुसार गुमला में यह मानव तस्करी का मामला काफी लंबे समय से चल रहा है।
गुमला में तीन लड़कियों को काम दिलवाने का लालच देकर उन्हें दिल्ली में बेच दिया गया था, जिसके बाद परिजनों को जानकारी होते ही उन्होंने मामले में थाना में एफआईआर दर्ज करवाया। जिसके बाद पुलिस की सक्रिय कार्यों के बाद उन तीनों लड़कियों को सुरक्षित दिल्ली से रेस्क्यू कर लिया गया है। पुलिस ने मामले से जुड़े अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें बिरकेरा का रहने वाला झड़ी लोहरा और कोलांबी बरटोली निवासी शांति टाना।