झारखंड : छत्तीसगढ़ राज्य के बलरामपुर जिला अंतर्गत रामपुर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति के साथ ठगी कर साइबर क्राइम के द्वारा उसके बैंक अकाउंट से 15 लाख की चोरी की गई। जानकारी के अनुसार जिस मोबाइल का प्रयोग ठगी के किया गया था, उस मोबाइल का लोकेशन झारखंड के देवघर जिले का था।
मामले की जांच छत्तीसगढ़ के चार सदस्य पुलिस टीम काम कर रही थी, जिसमें उन्हें मोबाइल लोकेशन के माध्यम से इस केस को सुलझाने में मदद मिली। इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस टीम झारखंड के देवघर जिले में पहुंची तथा उन्होंने कुंडा व पथरौला थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांव में छानबीन की जहां से दो आरोपियों सुमन कुमार मेहरा व जितेंद्र दास को गिरफ्तार कर लिया गया।
देवघर टीम की मदद से उन्हें दोनों आरोपियों को पकड़ने में मदद मिली, साथ ही उनके द्वारा प्रयोग किया जा रहे मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस दोनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई। इस साइबर ठगी मामले में दर्जनों लोग के नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश जारी है।