बोकारो : झारखंड के बोकारो जिले में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अव्यवहारिक कार्य किया गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा प्रशासनिक व्यवस्था के प्रति फूट पड़ा।
बोकारो के ललपनिया स्थित झरने के समीप शिव मंदिर है जहां पास में ही स्थापित तीन देवी, देवी दुर्गा सरस्वती व लक्ष्मी की मूर्तियों पर कुछ सामाजिक तत्वों द्वारा हमला किया गया जिसके बाद मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है किस प्रकार की दुष्कृत करने वाले करीब 50 लोग बस से आए थे, जिन्होंने पहले झरने में स्नान किया फिर औजारों से प्रहार कर मूर्तियों को खंडित कर दिया। लोगों द्वारा उनके कार्य का विरोध किए जाने पर उन लोगों ने स्थानीय लोगों को डराया तथा हाथियार दिखाकर धमकाया।
जहां स्थानीय लोगों का गुस्सा चरम पर था वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए तथा लोगों के आक्रोश को संभालने के लिए स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की सिर्फ एक ही मांग है उन सभी अपराधियों को कड़ी सजा दी जाए तथा उनका आक्रोश इतना अधिक बढ़ गया कि उन्होंने रोड जाम कर टायर जलाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया तथा ललपनिया गोमिया मुख्य पथ को ब्लॉक कर दिया। ललपनिया मार्केट बंद कर दिया गया है।
कुछ महीने पहले भी इस प्रकार की घटना हो चुकी है जहां पहाड़ी मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर की प्रतिमा को किसी ने उखाड़ा था। प्रशासन की ओर से छानबीन जारी है इसके साथ ही आरएसएस, बजरंग दल तथा भाजपा के कई स्थानीय नेता भी घटनास्थल पर पहुंचे जहां जिप अध्यक्ष सुनीता देवी भी उपस्थित रही।
यह भी बता दे की आज ललपनिया में आक्रोश कार्यक्रम संथाली आदिवासियों द्वारा डीवीसी के प्रस्तावित हाइडल प्रोजेक्ट रद्द करने की मांग को लेकर होने वाला था। लेकिन असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए अव्यावहारिक कार्य के कारण सड़क की आवाजाही बाधित हुई है हो गई है।