बोकारो : बोकारो जिला अंतर्गत महुआटांड़ क्षेत्र के खीराबेड़ा गांव के निकट ललपनिया के जंगल में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है । पीड़िता के परिजनों ने ललपनिया थाना में घटना की जानकारी दी। जानकारी इसके बाद पुलिस ने एक बोर वेल वाहन सहित मजदूरों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया। इस घटना संबंध में थाना प्रभारी सुबोध कुमार दास ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है तथा देर रात तक पीड़िता और उसके परिजन मौजूद रहे। आवेदन लिखा जा रहा था, घटना ललपनिया स्थित एक विद्यालय से स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम से घर लौटते वक्त नया बस्ती और केरी के बीच जंगल में चार युवकों ने पकड़कर, जंगल ले जाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने किसी तरह अपनी जान बचाकर घर पहुंची और घरवालों को घटना की जानकारी दी। आवेदन के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी लेकिन अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है।
झारखण्ड प्लस टू शिक्षक संघ ने इसके विरोध में आंदोलन करने की घोषणा की !
राँची :झारखण्ड राज्य सरकार के द्वारा पीजीटी-टीईटी संवर्ग के पदों को मर्ज करने के फैसले का विरोध तेज हो गया...