हजारीबाग: हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र के नगर बरसोत में मनोज प्रसाद के घर में एसबीआई का एटीएम मशीन अपराधियों ने उखाड़ कर ले गए है. मकान मालिक ने बताया कि अपराधियों एटीएम के बाहर खड़े वाहन सवारी गाड़ी में ले चलते बने.फिलहाल मामले में पुलिस घटनास्थल पहुंचकर पूरे मामले में जांच कर और जल्द अपराधियों को पकड़ने का दावा कर रही है.फिलहाल किसी भी बैंक के अधिकारियों घटनास्थल पर नहीं पहुंचे हैं एटीएम में कितने रुपया था इसका खुलासा नहीं हुआ है.
झारखंडके पूर्वी सिंहभूम और साहेबगंज भ्रमण के बाद सीआरएम टीम ने प्रधान सचिव के समक्ष दिया प्रजेंटेशन !
रांची : झारखंड के राज्य के पूर्वी सिंहभूम और साहेबगंज जिले के विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के तीन दिवसीय औचक...