हजारीबाग: हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र के नगर बरसोत में मनोज प्रसाद के घर में एसबीआई का एटीएम मशीन अपराधियों ने उखाड़ कर ले गए है. मकान मालिक ने बताया कि अपराधियों एटीएम के बाहर खड़े वाहन सवारी गाड़ी में ले चलते बने.फिलहाल मामले में पुलिस घटनास्थल पहुंचकर पूरे मामले में जांच कर और जल्द अपराधियों को पकड़ने का दावा कर रही है.फिलहाल किसी भी बैंक के अधिकारियों घटनास्थल पर नहीं पहुंचे हैं एटीएम में कितने रुपया था इसका खुलासा नहीं हुआ है.
रातू के दो बंद घरों से सात लाख के जेवर समेत नकद की चोरी !
रातु : रातु थाना क्षेत्र के संडे मार्केट और कमड़े स्थित वृंदावन कॉलोनी के दो बंद घरों में चोरों ने...