रांची : राजधानी में दिन दहाड़े लूट के मामले को अंजाम दिया गया। घटना डेलोमार्केट थाना एसबीआई बैंक के पास की है। जहां युवक बैंक में पैसे जमा करने जा रहा था उसके बाद बड़ा तालाब के पास 35 लाख रुपए लूटकर अपाचे मोटरसाइकिल से फरार हो गया। घटना के बाद व्यापारी ने डेली मार्केट थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस एक्शन पर आई। रांची के पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। जांच के बाद पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों की पहचान 65 वर्षीय श्याम सुंदर जलन, 39 वर्षीय धीरज जलन, 21 वर्षीय हर्ष गुप्ता, 19 वर्षीय सचिन साहू, 33 वर्षीय अरुण कुमार, 21 वर्षीय सुनील कुमार के रूप में हुई है।
स्विफ्ट डिजायर कार, अपाचे 160 की तीन मोटरसाइकिल, अपाचे 180 मोटरसाइकिल , होंडा डीआईओ स्कूटी, अपाचे 100 मोटरसाइकिल, रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल, लाल रंग की बुलेट, यामाहा आर 15, होंडा डीआईओ स्कूटी, टीवीएस आरटीआर 160 तीन, हीरो पैशन हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल इसके साथ ही 6 फोन, 4 ब्लैक वाउचर, और 2 वॉकी टॉकी बरामद की गई है।