रांची : झारखंड के चर्चित शूटर तारा शाहदेव प्रताड़ना मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा ने फैसला सुनाया है। इस मामले में आरोपी रंजीत कोहली, मुश्ताक अहमद और कौशल रानी दोषी करार 5 अक्टूबर को फैसला सुनाया जाएगा .
गौरतलब है कि सीबीआई अदालत ने 23 सितंबर को दोनों पक्ष की दलीलें सुनने के बाद 30 सितंबर को फैसले की तारीख मुकर फैसला सुनाने के दौरान तीनों आरोपी कोर्ट में सशरीर कोर मौजूद थे. तारा शाहदेव अपने पति के साथ कोर्ट पहुंची। रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल अपनी मां के साथ सीबीआई कोर्ट पहुंचा था।साल 2015 में सीबीआई ने लिया था मामला झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने 2015 में इस केस को टेकओवर किया था। इस मामले में सीबीआई कोर्ट सुनवाई लगभग आठ साल चली है। जिसमें तीनों आरोपियों के खिलाफ तीन जुलाई 2018 को आरोप गठित किया गयाहै। 26 सितंबर को नेशनल राइफल शूटर तारा शाहदेव उत्पीड़न मामले में बचाव पक्ष की ओर से सीबीआई कोर्ट में लिखित बहस प्रस्तुत किया गया।रंजीत सिंह कोहली और तारा शाहदेव की शादी सात जुलाई 2014 को हुई थी। शादी के बाद से ही तारा शाहदेव के साथ पति रकीबुल हसन / रंजीत कोहली द्वारा उत्पीड़न और मारपीट की घटनाएं होने लगी थी। धर्म छुपा कर शादी करने, यौन उत्पीड़न, धर्म परिवर्तन के लिए प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। सीबीआई की ओर से 25 फरवरी को गवाही पूरी कर ली गई थी। इसके बाद अदालत ने आरोपियों का बयान दर्ज किया। बयान दर्ज होने के बाद बचाव पक्ष ने अपने बचाव में गवाही दी। गवाही बंद होने के बाद मामले में बहस जारी थी। जो पूरी हो गई। मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ तीन जुलाई 2018 को आरोप गठित किया गया था। सीबीआई की ओर से 26 गवाहों को पेश किया गया है।झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को भी गवाह तारा शाहदेव प्रताड़ना मामले के एक गवाह सीएम हेमंत सोरेन भी रह चुके हैं। तीन मई 2023 को रंजीत कोहली को अदालत ने गवाहों की सूची सौंपने को कहा था। रंजीत कोहली की ओर से सौंपी गई गवाहों की सूची में एक नाम हेमंत सोरेन का भी था। 16 मई 2023 को सीएम हेमंत को अदालत ने गवाहों की सूची सौंपने को कहा था। रंजीत कोहली की ओर से सौंपी गई गवाहों की सूची में एक नाम हेमंत सोरेन का भी था। सीएम हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि के रूप में झामुमो जिलाध्यक्ष मुश्ताक आलम उपस्थित हुए। मुश्ताक आलम ने अदालत में कि वह रकीबुल हसन को नहीं पहचानते हैं .