मोरक्को : मोरक्को में आई खौफनाक भूकंप के बाद स्थिति काफी गंभीर है। शहर की अर्थव्यवस्था अस्त व्यस्त हो चुकी है। भूकंप में 2100 से बढ़कर 2800 के पार का आंकड़ा दर्ज किया गया है। वहां लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है चलाए जा रहे हैं मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश जारी है। मिलिट्री के जवान अलग-अलग हिस्सों में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं तथा जल्द से जल्द लोगों तक सहायता पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। मोरक्को में भूकंप की वजह से मार्केट से 60 किलोमीटर दूर स्थित पर्वतीय गांव की लगभग हर इमारत नष्ट हो चुकी है।
प्रधानमंत्री ने दुःख जताया :
मोरक्को में आए भूकंप ने तबाही मचा दी है मरने वालों की संख्या लगभग 2800 के पार बताई जा रही है। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को हुए नुकसान पर दुख जताया पीएम मोदी ने कहा “मोरक्को में भूकंप के कारण जान माल के नुकसान से बेहद दुखी हूं इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं मोरक्को के लोगों के साथ है उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाए।” साथी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरक्को वासियों के मदद के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने को तैयार है ।
कौन-कौन से देश बचाओ अभियान में जुटे :
मोरक्को में तबाही के बाद राहत बचाव कार्य में तेजी लाई गई जितने भी जीवित बचे हुए लोग हैं, उन्हें ढूंढा जा रहा है। देश में अभी भी बचाव अभियान जारी है भूकंप के बाद स्पेन यूनाइटेड किंगडम और कतर की टीम में राहत बचाव कार्य में शामिल है। बचाव कर्मियों के अनुसार उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और भूकंप की तीव्रता के कारण दक्षिण में सीधी इतनी से लेकर उत्तर में रबड़ और उससे आगे तक तरंगे फैल गई है।
मोरक्को में भारतीयों की स्थिति :
3 करोड़ 71 लाख की आबादी वाले मोरक्को में 1500 भारतीय रहते हैं। मोरक्को में रह रहे भारतीयों के लिए भूकंप के बाद एडवाइजरी जारी की गई है साथ ही हेल्पलाइन नंबर तथा दूतावास के संपर्क में रहने के लिए कहा गया है। भारतीयों को किसी प्रकार के नुकसान पहुंचाने की कोई सूचना नहीं मिली है। दूतावास नहीं मोरक्को में भूकंप पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और भारत की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।