बिग ब्रेकिंग :
संसद के विशेष सत्र के बैठक के चौथे दिन महिला आरक्षण बिल को राज्यसभा में सर्वसहमति मिल गई है। इसके समर्थन में 214 वोट मिले तथा इसके विरुद्ध एक भी वोट नहीं मिली, जिसके बाद राज्यसभा में यह बिल सर्वसहमति से पास हो गया है । अब इस बिल को राष्ट्रपति के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा जायेगा। राष्ट्रपति की सहमति के बाद इसे कानून के रूप में लागू कर दिया जायेगा। इसमें महिलाओं को लोग सभा एवं विधानसभा में 33% आरक्षण दिया जायेगा। अभी लोगसभा में 82 महिला सांसद है, कानून बनने के बाद 181 महिला सांसद हो जाएँगी।