रांची :झारखंड के राज्य में मनरेगा घोटाला से ED ने जांच शुरू किया था.मनरेगा घोटाला अर्जुन मुंडा सरकार में हुआ इसका उजागर झामुमो ने ही किया.लेकिन जांच डाइवर्ट कहीं और कर दी जाती है.सोरेन परिवार के खिलाफ रघुराज में कई दस्तावेज दिखाया गया.
बताया जा रहा था कि सोरेन परिवार के नाम पर कई प्लॉट और खाता दिखाया जा रहा था.वैसे ही फिर एक बार आदिवासी महोत्सव के दिन देखने को मिला.विभिन्न अखबारों और चैनलों में बिना किसी आधिकारिक पुष्टि के कई खाता प्लॉट दिखाए गए.सरकार के खिलाफ एक माहौल बनने की कोशिश की जा रही है.NDA के खिलाफ जो भी खड़ा होता है उसे विभिन्न तरीके से बदनाम करने की कोशिश शुरू कर दी जाती है.आदिवासी की लड़ाई तो साहूकारों के खिलाफ है.हम सरकार में आते ही कई आदिवासी की जमीन वापस करा चुके है.यह सब का नतीजा है कि अब सरकार पर निशाना किया जा रहा है.महोत्सव के दौरान भाजपा ने देखा कि सभी आदिवासी, मूलवासी, दलित,अल्पसंख्यक सभी एक जुट होकर खड़े हो रहे है.ऐसा देख भाजपा के लोग बौखला गए.राज्य में या कही भी आदिवासी को सुख समृद्धि इनलोगों से नहीं देखी जा रही है.इनका काम दंगा करना है.जहां भी भाजपा शाषित राज्य है वहां के लोग सम्प्रदाय के आग में जल रहा है.जब भाजपा सत्ता से बाहर हो गई तो अब सीधे हेमन्त सोरेन को निशाना बनाया जा रहा है.इनके ऐसे कारनामों से हम डरते नहीं है,वीर शिबू सोरेन का बेटा है जो तीर धनुष लेकर साहूकारों से आदिवासी की जमीन छोड़ता था वह इन ऐजेंसी से डरने वाले नहीं है.
समय आने पर सभी चीजों का जवाब दिया जाएगा. आने वाले दिनों में सभी साजिशों का पर्दा फाश किया जाएगा