रांची : तुपुदाना ओपी में विकास कुमार से पिटाई मामले में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने रांची के एसएसपी चंदन सिंह से कार्यवाही की रिपोर्ट मांगी है। तुपुदाना ओपी में विकास कुमार पर थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का आरोप लगा है। इस मामले की जांच के दौरान थाना प्रभारी मीरा सिंह और सुनील कुमार सिंह को दोषी पाया गया इनके खिलाफ विभागीय जांच की गई थी। एनएचआरसी ने 11 नवंबर तक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है अन्यथा समय पर रिपोर्ट न मिलने के बाद प्रावधान के अनुरूप कार्यवाही होगी।फिलहाल मीरा सिंह और सुनील कुमार सिंह तुपुदाना ओपी में अब भी तैनात है।
इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री और एनएचआरसी को शिकायत पत्र भेजा तथा घटना की जानकारी अपने पत्र में देते हुए बताया कि पीड़ित विकास कुमार इटखोरी निवासी है, जो माया रेजिडेंसी नमक अपार्टमेंट में सुपरवाइजर था। ओपी प्रभारी मीरा सिंह ने विकास कुमार को चोरी के आरोप में थाना लेकर आई तथा चोरी और अपराध रोकने में नाकाम पुलिस ने इस युवक की बड़ी ही बुरी तरीके से पिटाई कर दी। इसके बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया तथा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ओपी प्रभारी मीरा सिंह और सुनील सिंह की बर्खास्तगी की मांग की है।