रांची: बी.आई.टी. मेसरा के 69वें स्थापना दिवस के अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन विद्यार्थी जीवन याद जल्द सिंगल विंडो झारखंड सरकार बनाएगी.
गौरतलब है कि झारखंड के सीएम 69 वें स्थापना दिवस के अवसर पर पहुंचे.अपने विद्यार्थी जीवन याद कर भावुक हो गए.उन्होंने कहा कि जब भी मैं बी.आई.टी मेसरा के कैंपस में आता हूं,अलग ही एहसास एवं गौरव महसूस होता है.मैं आज यहां बतौर मुख्यमंत्री आपके समक्ष उपस्थित हूं.मैं यहां का छात्र रहा हूं और आज बी.आई.टी मेसरा के वाइस चांसलर मुझे चीफ मिनिस्टर साहब का कर संबोधित कर रहे हैं.यह एक ऐसा अनुभव है जिस पर मैं गर्व कर रहा हूं जिसको मैं स्वयं ही समझ सकता हूं.हमने विद्यार्थी जीवन में ऐसा वक्त इस परिसर में बिताया है जब हमारे देश बड़े रिफॉर्म्स की और बढ़ रहा था.सभी राज्य वासियों के लिए गौरव की बात है कि वर्ष 1952 में देश का यह तीसरा तकनीकी संस्थान झारखंड प्रदेश में स्थापित हुआ . मुझसे लगता है कि देश आजाद होने के बाद इस राज्य को इंडस्ट्रियलिस्ट हो या साइंटिस्ट हो चाहे नई ऊंचाइयों को छूने की चाह रखने वाले लोग हों सभी ने अलग-अलग तरीके और नजरों से सजाने और संवारने का प्रयास किया .
बीआईटी मेसरा देश का तीसरा बड़ा तकनीकी संस्थान ,है , इसी प्रकार का देश का भारी उद्योग इंडस्ट्री संस्थान एचईसी, देश का पहला फर्टिलाइजर इंडस्ट्री इसी राज्य में .बना .एशिया का सबसे बड़ा स्टील इंडस्ट्री बोकारो स्टील प्लांट भी इसी राज्य में बना .इसी राज्य में देश का पहला माइनिंग इंस्टिट्यूट खुला .झारखंड प्रदेश एक ऐसा प्रदेश है जहां नेतरहाट स्कूल है .इस स्कूल से बड़ी संख्या में आईएएस एवं आईपीएस भी बनकर लोग बाहर निकले हैं .कल ही देश ने एक चंद्रयान रवाना किया है और इस चंद्रयान का प्लेटफार्म एचईसी से बनकर गया है। इस तरह इस राज्य को अपने संस्थानों पर पूरा गर्व है।
बीआईटी मेसरा आज नए आयाम को छू रहा है और इसके पीछे कारण यह है कि इसके साथ जुड़े हुए लोग और उनका कठिन परिश्रम औऱ ईमानदार प्रयास है .
बीआईटी के लगभग 10 हजार बच्चे अलग-अलग इकाइयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, हजारों की संख्या में उससे जुड़े टीचिंग, नॉन टीचिंग सदस्य कई चुनौतियां और समस्याओं का समाधान निकालते हुए संस्थान को बुलंदियों तक पहुंचा रहे हैं .आज शायद कॉलेज में छुट्टियां चल रही हैं नहीं तो इस हॉल में बैठने का जगह तक नहीं मिलता , यह संस्थान निरंतर आगे बढ़ रहा है ,
यह सौभाग्य की बात है कि आज एक छात्र होने के नाते भी मैं यहां पर हूं और यह कह सकता हूं कि आज एक गार्जियन के रूप में भी आप सभी के बीच में मौजूद हूं। दोनों जिम्मेवारी मुझे निभाने का मौका मिला है। मैं आज इस मंच से कहता हूं कि बीआईटी मेसरा से संबंधित जो भी समस्याएं हैं उसका समाधान अवश्य होगा .इसके लिए राज्य सरकार सिंगल विंडो बनाएगी .