रांची:पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने कल हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम खेल गांव में आयोजित छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए राजधानी सहित राज्य के सभी निजी विद्यालयों एवं सरकारी विद्यालयों के प्राचार्य,संचालक एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया है।आलोक दूबे ने दिल्ली पब्लिक स्कूल रांची , डीएवी कपिलदेव , डीएवी गांधीनगर, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल,सेकरेड हर्ट स्कूल,एसडीए स्कूल,अनिता गर्ल्स हाई स्कूल,विद्या विकास पब्लिक स्कूल, डीएवी कपिलदेव,सुरेन्द्र नाथ पब्लिक स्कूल,डीएवी नीरजा सहाय, गुरुनानक पब्लिक स्कूल,संत थॉमस स्कूल ,जेबीएम श्यामली,टेंडर हर्ट स्कूल, लोरेटो स्कूल, विवेकानन्द स्कूल,बिशप गर्ल्स स्कूल डोरंडा,होली क्रॉस स्कूल बर्धवान कम्पाउंड ,डीएभी हेहल,गोडफ्रे पब्लिक स्कूल चतरा, सेक्रेड हार्ट स्कूल चतरा,कार्मेल हाई स्कूल बोकारो,संत थॉमस स्कूल,संत फ्रांसिस,न्यू ऑक्सफोर्ड स्कूल बुढिबागी, होली क्रॉस स्कूल पीस रोड, संत गैब्रियल एंड मोनिका स्कूल, झारखण्ड पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर , उर्सलाईन कान्वेंट स्कूल, संत मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल, आदर्श ग्रामीण पब्लिक स्कूल मांडर, होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल नारो, आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल बूटी रोड, छोटानागपुर पब्लिक स्कूल, कॉग्नेशन पब्लिक स्कूल चामा, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल चतरा, आरसी मिशन रेसिडेंशियल स्कूल हजारीबाग सहित झारखण्ड के सभी विधालयों के प्राचार्यों को विशेष रूप से धन्यवाद दिया है जिन्होंने अपने बच्चों को पासवा के मंच पर जाने की प्रेरणा दी ।आलोक दूबे ने बड़ी संख्या में कल के समारोह में उपस्थित होने के लिए प्राचार्य एवं संचालकों के प्रति भी कृतज्ञता प्रकट की है। पासवा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद, मुख्य संरक्षक सह वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, युवा खेलकूद मंत्री हफीजुल हसन एवं पासवा के सभी निजी विद्यालय व संचालक को भी बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने सबसे अधिक आभार उन सैंकड़ों वोलेंटियर्स के प्रति दर्शाया है जिनके दो सप्ताह से अथक परिश्रम एवं प्रयासों से एक साथ एक मंच पर 15 हजार बच्चों को सर्टिफिकेट एवं मेडल देने के सपने को पूरा किया है जो देश में एक इतिहास बना दिया है।आलोक दूबे ने दावा किया है कि पासवा ने जिस सपने को उड़ान दिया है शायद ही देश के किसी भी सरकार या हुक्मरानों ने इतनी बड़ी तादाद में आज तक बच्चों को एक मंच पर सम्मानित करने का हिम्मत जुटाया हो।
आलोक दूबे ने कहा पासवा के इतने बड़े मंच पर सम्मानित होने के लिए कक्षा 9 से ही अभिभावक एवं बच्चे अपनी तैयारी शुरु कर देते हैं जो पासवा की यह भी एक बड़ी उपलब्धि है।
आलोक दूबे ने कहा राज्य के विभिन्न जिलों में भी छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए प्रयास किये जाऐंगे।
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मनाया गया होली मिलन समारोह !
रांची : हरमू स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की ओर से...