रांची :भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झामुमो के द्वारा राज्यपाल पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा की राजभवन एनडीए के कार्यकाल में स्वतंत्र रूप से कार्य करता है। प्रतुल ने कहा की झामुमो के नेताओं को यूपीए का कार्यकाल याद आ रहा है जब राज भवन कांग्रेस कार्यालय का एक्सटेंशन ऑफिस हुआ करता था।
प्रतुल ने कहा की बंगलादेशी घुसपैठियों के जरिए पूरे संथाल परगना क्षेत्र की डेमोग्राफी बदल गई है।सिर्फ पाकुड़ जिले में अंतिम दो सर्वे की तुलना करने पर मुसलमानों की जनसंख्या में अप्रत्याशित रूप से 42% वृद्धि दिखती है।प्रतुल ने कहा की इन बांग्लादेशी घुसपैठियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है और सीमा पार करने के बाद इनको तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले दलों के द्वारा वोटर कार्ड उपलब्ध कराया जाता है।कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद को आदिवासियों का हिमायती बताते हैं।लेकिन इन्हीं बंगलादेशी घुसपैठियों के द्वारा सबसे ज्यादा आदिवासी बेटियों को प्रेम जाल में फंसा कर विवाह कर स्थानीय निकाय और पंचायतों पर कब्जा जमाया जा रहा है। आदिवासियों की सभ्यता और संस्कृति को बदलने का इन घुसपैठियों के द्वारा बड़ा षड्यंत्र चल रहा है और राज्य सरकार तुष्टीकरण के कारण इसे नजरअंदाज कर रही है।प्रतुल ने कहा की राज्य सरकार के विशेष शाखा ने 2 जून, 2023 ज्ञापांक 238 के जरिए सभी उपायुक्त और आरक्षी अधीक्षक को पत्र लिखकर कहा था की संथाल परगना क्षेत्र के विभिन्न मदरसों में बांग्लादेशी घुसपैठियों को ठहराया जाता है और उसके बाद फर्जी सरकारी दस्तावेज तैयार किया जाता है और नाम मतदाता सूची में डाला जाता है।* विशेष शाखा ने इसे राज्य की आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया था। लेकिन तुष्टीकरण में अंधी राज्य सरकार अपनी विशेष शाखा के रिपोर्ट को भी नजरअंदाज कर रही है। प्रतुल ने कहा कि लोहरदगा दंगों के पीछे रोहिंग्या घुसपैठियों का हाथ बताने वाले स्पेशल ब्रांच के अधिकारी का 24 घंटे के भीतर तबादला हो जाता है।इस सरकार से राजधर्म निभाने की अपेक्षा करना बेमानी प्रतीत होता है।प्रतुल ने कहा की जब भाजपा की सरकार आएगी तो प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की घोषणा के अनुसार मिनी एनआरसी को लागू कर इन बांग्लादेशी घुसपैठियों को सीमा पार किया जाएगा.