रांची : सांसद संजय सेठ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जिसमें उन्होंने इंडिया गठबंधन वाली सरकार के ऊपर सीधा निशाना साधते हुए कहा , इंडिया गठबंधन के नेता लगातार सनातन धर्म पर हमला कर रहे है। सीडी कुछ दिन पहले राजनैतिक पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर धार्मिक न्यास बोर्ड का गठन किया है। जिस प्रकार के कदम उठाए जा रहे है, वह सनातनी भावनाओं को आहत पहुँचाने वाली है। पहाड़ी मंदिर में पहले से एक समिति काम कर रही है, इसके बावजूद बोर्ड के द्वारा पहाड़ी मंदिर और मेन रोड के संकट मोचन हनुमान मंदिर में समिति का गठन किया गया है। जो कि असंवैधानिक है।
पहले की अध्यक्षता :
पहाड़ी मंदिर में पहले से एक समिति काम कर रही है, जिसकी अध्यक्षता डीसी एवं सचिव एसडीओ करते है। इसके अलावा मेन रोड के संकट मोचन मंदिर महंत परंपरा से संचालित होता है. कॉन्फ्रेंस में हुए बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि धार्मिक न्यास बोर्ड ने भारतीय परंपरा तथा संस्कृति का मजाक उड़ाया है। मंदिर राजनीती के लिए नहीं है।
बोर्ड का बेहतर उपयोग करने की सलाह :
सांसद संजय सेठ ने कहा अगर धार्मिक न्यास बोर्ड मंदिर के सुरक्षा तथा उचित व्यवस्था कर सकती है तो वह कार्य करना चाहिए ।पहाड़ी मंदिर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त तथा संकट मोचन हनुमान मंदिर पर हमला किया गया, उसके दोषियों को सजा दिलाना। ये सभी कार्य बोर्ड के होने चाहिए, न की इसका प्रयोग राजनीती में करनी चाहिए।