रांची:10000 करोड़ चेशायर होम जमीन खरीद बिक्री मामले में ईडी ने न्यूक्लियस मॉल की मालिक विष्णु अग्रवाल मुश्किलें बढ़ी सकती है ईडी तीसरी बार पूछताछ के लिए समन जारी किया.इससे पहले ईडी दो बार लंबी पूछताछ कर चुकी है.
गौरतलब है कि कारोबारी विष्णु अग्रवाल चेशायर होम में 1 एकड़ जमीन खरीदी है इस जमीन खरीद कोलकाता रजिस्ट्री कार्यालय में रखे गये ओरिजिनल कागजात जलसा जिगर फर्जी मालिकों के माध्यम से खरीदी गई थी.फिलहाल चेशायर होम रोड जमीन खरीद मामले में राजेश राय और भरत प्रसाद गिरफ्तार कॉल जेल भेजा जा चुका है,मास्टरमाइंड राजेश राय के दादा को जमीन का फर्जी मालिक बनाया गया था, तथा राजेश के पावर ऑफ अटॉर्नी लेने के बाद भरत प्रसाद और इम्तियाज ने यह जमीन पहले बिहार के सासाराम पुनीत भार्गव को बेची.मास्टरमाइंड पुनीत भार्गव करोड़ों का खेल कर विष्णु अग्रवाल जमीन बेच दी.मास्टरमाइंड पुनीत भार्गव ईडी के गिरफ्त से बाहर है.