रांची: ईडी मिथिलेश कुमार सिंह को समन भेजा है 10 जुलाई को पूछताछ ईडी के रांची में कार्यालय बुलाया गया है. ईडी के अधिकारियों पूछताछ करेंगे. मिथिलेश कुमार सिंह पत्थर कारोबारी भगवान भगत सहयोगी टिंकल भगत समेत बेहद करीब संबंध पत्थर कारोबारी कृष्णा साह का केस सेटिंग करता था… पूरी खबर पढ़ें!
रिमांड कृष्णा साह से पूछताछ कर रहे ईडी के अफसर अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग मामले के आरोपी साहिबगंज के पत्थर कारोबारी कृष्णा साह को प्रवर्तन निदेशालय ने 5 जुलाई को पूछताछ करने के बाद तार कर लिया. कोर्ट में पेश किया गया था. ईडी ने अदालत से सात दिनों की रिमांड मांगी थी. फिलहाल अदालत ने पांच दिनों गौरतलब है कि कृष्णा साह से पूछताछ कृष्णा साह पर अवैध खनन करने समेत 19 करोड़ रुपये अवैध धन अर्जित का आरोप लगा है इसकी पहुंच प्रेम प्रकाश संबंध है.