रांची : राजधानी रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में टैगोर हिल के पास एक जमीन पर कथित रूप से शिवलिंग मिलने की खबर सामने आई।
इसके बाद यहां हिंदू धर्म और सरना धर्म मानने वाले लोगों के बीच विवाद शुरू हो गया।
एक पक्ष का कहना है कि वहां भव्य मंदिर बनाएंगे। दूसरे पक्ष का कहना है कि आदिवासियों की जमीन कब्जा करने का खेल चल रहा है।
ऐसे में इलाके में अशांति न फैले, इसके लिए दोनों पक्षों को बरियातू थाना बुलाया गया। शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर समझौता हुआ। दोनों पक्ष मान गए और दोनों की आपसी सहमति से शिवलिंग को विसर्जित कर दिया गया ।
इस प्रकार दोनों पक्षों में बनी सहमति
इस मामले को लेकर सदर DSP ने कहा कि टैगोर हिल के पास रहने वाले सरना धर्म को मानने वाले और हिंदू धर्म के मानने वाले लोग रहते हैं।