रांची: भाजपा के केंद्र सरकार ईडी के गलत इस्तेमाल सरकार के चेहरे सुप्रीम कोर्ट ने बेनकाब कर दिया.सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद जेएमएम केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार की कथनी और करनी में सुप्रीम कोर्ट आईना दिखाने का काम किया.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ चुका है कि किस तरह केंद्र सरकार ईडी सहित अन्य जांच एजेंसियों का अपने राजनीतिक फायदे के लिए और राजनीतिक दुश्मनी निभाने के लिए इस्तेमाल कर रही है पार्टी के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद यह भी साबित हो गया की ईडी का इस्तेमाल गैर भाजपाई सरकार को डिस्टर्ब करना विकास कार्य को बाधित करने के हथियार के रूप में इस्तेमाल किया गया अब केंद्र सरकार को अपने किए पर आत्ममंथन करना चाहिए .
इलेक्ट्रोल बांड से सबसे अधिक पैसा भाजपा को आया मगर यह ईडी को कभी नजर नहीं आया.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इलेक्ट्रोल बांड के जरिए वित्तीय वर्ष 2021 22 में देश के राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दलों के खाते में 92 88.36करोड़ रुपिया आया जिसमें से 55% यानी कि 5271.975 करोड रुपैया केवल भाजपा के खाते में आया यह एकतरह से मनी लॉन्ड्रिंग कभी मामला बनता है मगर ईडी का ध्यान इस और कभी नहीं गया
ईडी के छापे के बाद एनसीपी का विधायक महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बन गया
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि ईडी का कैसे गलत इस्तेमाल किस देश में हुआ है और हो रहा है इसका सबसे जीता जागता प्रमाण महाराष्ट्र है जहां पर एनसीपी के एक विधायक पर ईडी का छापा पड़ता है और तुरंत बाद हुए महाराष्ट्र सरकार में शामिल होकर मंत्री बन जाता है भट्टाचार्य ने कहा कि देश की जनता सारा कुछ देख और समझ रही है समय पर इसका जवाब मिलेगा