रांची: राँची के मेडिका होस्पिटल में इलाजरत भाजपा नेता राजेन्द्र साहू को देखने पहुंचे लक्ष्मी कांत बाजपेई तथा बाबू लाल मरांडी । गौरतलब पिछले दिनों अपराधियों द्वारा गोली मारने से घायल हुए बालूमाथ के कोयला व्यवसायी सह भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व चतरा लोकसभा प्रत्याशी राजेन्द्र प्रसाद साहू पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की ।अपराधियों ने झरिवा तलाब दून स्कूल के समीप फायरिंग की तथा इस गोलीबारी की घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे।
रातू के दो बंद घरों से सात लाख के जेवर समेत नकद की चोरी !
रातु : रातु थाना क्षेत्र के संडे मार्केट और कमड़े स्थित वृंदावन कॉलोनी के दो बंद घरों में चोरों ने...