रांची :झारखंड के चुनाव आयोग आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों 22 जुलाई को EVM एवं VVPAT के फर्स्ट लेवल चेकिंग (FLC) के संबंध मे राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी, FLC सुपरवाईजर एवं सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कृष्णा लोक प्रशासन संस्थान,रांची स्थित प्रेक्षागृह में किया गया । उक्त कार्यशाला में भारत निर्वाचन आयोग के सचिव मधुसूदन गुप्ता EVM एवं VVPAT के FLC तथा उपयोग के संदर्भ में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई।
कार्यशाला के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ,झारखंड द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों को FLC कार्य के महत्व एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इसे संपन्न कराने हेतु निर्धारित मानकों के संदर्भ में अवगत कराया गया । सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को FLC के कार्यक्रम की सूचना जिलास्तर एवं राज्यस्तर पर सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एव स्टेट पार्टीज को ससमय उपलब्ध कराने एव FLC के दौरान उनकी उपस्थिति हेतु अनुरोध करने का निदेश दिया गया। ECIL के प्रतिनिधि कृष्णा त्रिपाठी एवं उनके दल के अन्य सदस्यों द्वारा ईवीएम एवं VVPAT की तकनीकी विशिष्टियों एवं FLC कार्य के पूर्व तथा कार्य के दौरान उनके द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी गई। NLMT राजेश रंजन वर्मा “टेक्निकल एवं एडमिनिस्टेटिव सेफगार्ड ऑन ईवीएम के संदर्भ में सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया।राज्य के ईवीएम नोडल पदाधिकारी श्रीमती गीता चौबे FLC की तैयारी, प्रक्रिया एवं चरण के संदर्भ मे जानकारी दी गई। सभी पदाधिकारियों को ईवीएम एवं VVPAT का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रदान किया गया तथा उनके द्वारा की किए गए प्रश्नों के उत्तर एवं शंकाओं का समाधान भारत निर्वाचन आयोग के सचिव, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं ECIL के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन देवदास दत्ता, अवर सचिव द्वारा किया गया।