रांची:झारखंड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं कांग्रेस विधायक दल के नेता सह मंत्री आलमगीर आलम इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा, डॉ एम तौसीफ, सतीष पॉल मुंजनी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि16, जुलाई 2023 से ‘भारत जोड़ों की बात आम जनों के साथ’ कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश के हर ज़िले में, प्रखंड में शुरुआत की जाएगी जो 05 सितंबर 2023 को शिक्षक दिवस के दिन प्रत्येक ज़िले के शिक्षकों को सम्मानित करने के उपरांत समाप्त होगा। सभी जिला के महासचिव प्रभारी एवं विधानसभा प्रभारीगण अपने ज़िलों में एवं प्रखंडों में जाकर इस अभियान की शुरुआत करेंगे। जिला के महासचिव प्रभारीगण एवं सचिव विधानसभा प्रभारीगण अपने अपने ज़िलों में एवं प्रखंडों में जाकर इस अभियान की शुरुआत करेंगे। पूरे अभियान के दौरान प्रभारीगण मंडल एवं पंचायत के संगठन की पूर्णता के संदर्भ में स्थानीय नेताओं की राय लेकर उसे पूरा करेंगे। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सभी पदाधिकारी प्रदेश डेलीगेट अपनी अपनी ज़िले में भी इस कार्यक्रम के तहत लोगों के घर घर जाकर मिलने का काम करेंगे एवं राहुल जी के भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के बीच राहुल जी के संदेश को पहुंचाया जा सके।
कांग्रेस विधायक दल के नेता सह मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इस अभियान के तहत सभी विधायकगण अपनी जिले के सास्थ-साथ आस-पास के जिलों में जाकर अभियान के तहत भारत जोड़ो की बात आमजनों के साथ करेंगे। इस दौरान सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों पर भी चर्चा कर यह जानने का प्रयास करेंगे कि और कौने-कौने से जनमुद्दे हैं जो राज्य सरकार के अधिन आते हैं, वैसे जनमुद्दों को प्रदेश कांग्रेस तक पहुंचाने का काम करेंगे ताकि हम उस पर विचार कर सरकार को ऐसे जनमुद्दों से अवगत करायेंगे।