रांची: झारखंड के डुमरी विधानसभा सीट पर 05 सितंबर को मतदान और 08 सितंबर को मतगणना होना है. डुमरी विधानसभा उपचुनाव में सीधा मुकाबला इंडिया गठबंधन का NDA गठबंधन से होने की संभावना है. ऐसे में दोनों गठबंधन अपनी-अपनी जीत के लिए रणनीति बनाई गई है .
गौरतला है की झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर इंडिया गठबंधन के दलों की बैठक बुलाई. जिसमें कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय जनता दल और वाममोर्चा के नेताओं ने भाग लिया. वहीं जदयू की ओर से पत्र भेज कर बैठक में लिए गए फैसले के साथ सहमति प्रदान की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी को जरूरी टास्क सौंपे गई है.