राँची: झारखंड के प्रोजेक्ट भवन सभागार में निबंधन जन्म मृत्यु व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटनमंत्री डॉ रामेश्वर उराँव दीप प्रज्वलित कर किया वही जागरूकता रथ विभिन्न जिलों में 14 जुलाई 2023 से 14 अगस्त 2023 हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
शत प्रतिशत जन्म एवं मृत्यु निबंधन के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु अभियान का शुभारंभ एवं “झारखण्ड ए स्टेटिस्टिकल प्रोफाइल 2022” का विमोचन.
मंत्री ने कहा कि जन्म के साथ-साथ मृत्यु का भी निबंधन कराना बहुत महत्वपूर्ण है। यह पूर्वजों की सम्पत्ति प्राप्त करने, कोर्ट कचहरी के मामले में महत्त्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में काम आता है। साथ ही मृत्यु प्रमाण पत्र का बैंक एवं एलआईसी की पॉलिसी में भी महती भूमिका है। उन्होंने कहा कि पहले इस तरह के दस्तावेज सटीक नहीं बनते थे, जिससे लोगों को कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता था। एक महीने तक चलने वाले इस अभियान का मुख्य लक्ष्य ही है कि लोगों को जागरूक किया. जाये, ताकि इसके लक्ष्य की प्राप्ति हो सके।