रांची : राजधानी में लोगों को काफी जाम का सामना करना पड़ता है, इससे लोगों को काफी परेशानियों होती है इसलिए शहर में लगातार बढ़ रही जाम की समस्या से निजात पाने के लिए प्रभारी ट्रैफिक एसपी राजकुमार मेहता ने एक बार फिर नया प्लान तैयार किया है। अब सड़क किनारे खड़े किए जाने वाले वाहनाें के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। इसके लिए प्रभारी ट्रैफिक एसपी राजकुमार मेहता ने एक टीम बनाई है। उन्होंने बताया कि टीम में एक पदाधिकारी समेत 5 पुलिसकर्मी रहेंगे।
अधिकारीयों की टीमें साउंड सिस्टम से लैस वाहन में सवार हाेकर शहर की 3 प्रमुख सड़काें पर भ्रमण करते हुए अनाउंसमेंट करेंगी ताकि काेई नाे पार्किंग जाेन में गाड़ी खड़ी ना करें। अनाउंसमेंट में यह भी बताया जाएगा कि जिनकी भी गाड़ी सड़क किनारे व्हाइट लाइन से अंदर खड़ी मिलेगी, चालान काटा जाएगा। ऐसे में काेई भी व्यक्ति सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से वाहन नहीं लगाएंगे।