रांची: झारखंड की राजधानी रांची में रातू रोड स्थित ‘Mall Of Ranchi’ का उद्घाटन सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर सीएम के साथ प्रसिद्ध फिल्म निर्माता व निर्देशक प्रकाश झा और जिला डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसएसपी कई Mall Of Ranchi’ का उद्घाटन सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर किया.पदाधिकारी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि मॉल ऑफ रांची की ग्रैंड ओपनिंग के अवसर पर इंडियन आइडल स्टार पवनदीप रंजन और अरुनिता को भी आमंत्रित किया गया है. शाम को कार्यक्रम होंगे जिसमें पवनदीप और अरुनिता अपने गायन से लोगों के बीच समां बांधेंगे. ग्रैंड ओपनिंग के मौके पर यह एक शानदार लाइव शो होगा और आकर्षक संगीत को प्रदर्शन करेंगे. 2.5 लाख स्क्वायर फीट में ‘Mall Of Ranchi’ बना है. रांची का यह एक ऐसा मॉल है, जहां एक छत के नीचे हर चीज की आप खरीदारी कर सकते हैं. मॉल ऑफ रांची में कई प्रमुख राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के फैशन, लाइफस्टाइल, और मनोरंजन के लिए एक लोकप्रिय स्टॉप होगा. श़ॉपिग से लेकर मनोरंजन तक और हर तरह के भोजन का लुप्त ले सकते हैं. मॉल ऑफ रांची के निर्देशक नीतिश अग्रवाल ने बताया कि लोगों को शहर छोड़े बिना प्रीमियम खरीदारी का मौका मिलेगा. मॉल में 60 प्रतिशत हिस्सा मनोरंजन और आराम कार्यक्रमों के लिए खास तरीके से बनाया गया है. मॉल में खरीदारी का अलग अनुभव मिलेगा. नये मल्टीप्लेक्स में बड़ी स्क्रीन पर फिल्म देख सकेंगे. लोगों के मनोरंजन के लिए इंडोर मनोरंजन केंद्र भी है.