पलामू : जिले के छतरपुर प्रखंड अंतर्गत कंचनपुर पंचायत के लंगडीतर पिछुलिया टोला की महिलाओं ने ‘मंईया सम्मान योजना’ के तहत खाते में प्राप्त राशि को महिलाओं ने चंदे के रूप में एकत्र कर सड़क निर्माण में लगा दिया।
शनिवार को जिले के 3.50 लाख लाभुकों के खातों में मंईया सम्मान योजना के तहत दो महीने की राशि प्रत्येक महिला को पाँच हजार रुपये जमा की गई थी।
राशि प्राप्त होते ही पिछुलिया टोला की 25 महिलाओं ने आपसी सहमति से दो-दो हजार रुपये का योगदान देने का निर्णय लिया। परिणामस्वरूप, ग्रामीणों के श्रमदान से करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी मिट्टी-मोरम की सड़क दो दिनों में तैयार कर दी गई।
इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है !
रांची :इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। आधिकारिक आदेश के मुताबिक, उन्हें तत्काल प्रभाव से पुलिस...












