हजारीबाघ : झारखण्ड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन हजारीबाघ परिसदन पहुंचे. राजयपाल के स्वागत के लिए उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल आयुक्त सह कुलपति वीबीयु सुमन कैथरीन किस्पोट्टा,उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने महामहिम का पुष्पगुच्छ देकर तथा झारखंड पुलिस के जवानों के द्वारा उनके सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर द्वारा उनका स्वागत किया गया।
कौन कौन उपस्थित रहे :
झारखण्ड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन हजारीबाघ परिसदन पहुंचने पर मौके पर उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित, प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा एवं एसडीएम सदर विद्या भूषण कुमार मौजुद रहें।
सैनिक स्कूल,तिलैया के डायमंड जुबली समारोह में शामिल हुए :
राज्यपाल सैनिक स्कूल,तिलैया के डायमंड जुबली समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। साथ ही उसके बाद अपने कोडरमा एवं देवघर दौरे के दौरान वें कुछ पल के लिए स्थानीय परिसदन, हजारीबाग में रुके।