रांची: झारखंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने जनता के आशीर्वाद से डुमरी उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी भरी मतों से चुनाव जीतेगी झारखंड में नया सवेरा आयेगा हेमंत सरकार उन्होंने कहा कि एनडीए प्रत्याशी की बढ़ती लोकप्रियता से झामुमो में बौखलाहट है। राज्य सरकार के इशारे पर प्रशासन एजेंट के रूप के काम कर रहा ।पुलिस सरकार की टूल्स बन चुकी है।
बौखलाहट में झामुमो के कार्यकर्ता, दलाल बिचौलिए भोला सिंह और तपेश्वर सिंह ने जरीडीह में भाजपा कार्यकर्ता और पूर्व मुखिया मथुरा सोरेन और जयप्रकाश मंडल का अपहरण कर लिया है। उन्होंने कहा कि झारखंड को हेमंत सरकार बंगाल बनाना चाहती है।कहा कि उन्होंने इस संबंध राज्य के पुलिस महानिदेशक से बात की है तथा अपहृत कार्यकर्ताओं के रिहाई की मांग की है। इतना ही नहीं बौखलाहट का एक और दृश्य बीती रात सामने आया जब नवाडीह में भाजपा कार्यकर्ता निर्मल महतो के निजी विद्यालय में ठहरे कार्यकर्ताओं को रात भर जांच के नाम पर बार बार छापेमारी कर परेशान किया गया। पुलिस रात भर झामुमो के गुंडे दलालों के इशारों पर नंगा नाच करती रही। गांव में महिलाओं को एनडीए को वोट करने पर राशन कार्ड रद्द कराने की धमकी दी जा रही है। राज्य सरकार भय का वातावरण बनाना चाहती है। आतंक के बल पर चुनाव प्रभावित करना चाहती है।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि एनडीए कार्यकर्ता भी गड़बड़ियों को चुपचाप सहन नहीं करेंगे। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराना प्रशासन की जिम्मेवारी है। और अगर किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटती है राज्य सरकार उसके लिए पूरी तरह जिम्मेवार होगी।कहा कि राज्य प्रशासन भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित कराए।